बांग्लादेश को लेकर ममता की टिप्पणी से पड़ोसी नाराज सीधे दिल्ली को मिलाया फोन!

बांग्लादेश में आरक्षण के मसले पर स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस कारण वहां सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहां पढ़ाई करने गए हजारों भारतीय बच्चे स्वदेश लौट आए हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक टिप्पणी से पड़ोसी देश नाराज हो गया है. उसने सीधे दिल्ली फोन कर दीदी की शिकायत की है.

बांग्लादेश को लेकर ममता की टिप्पणी से पड़ोसी नाराज सीधे दिल्ली को मिलाया फोन!
बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी जिससे पड़ोसी देश नाराज बताया जा रहा है. दरअसल, बांग्लादेश में इन दिनों हालात ठीक नहीं हैं. वहां आरक्षण के मसले पर बवाल मचा हुआ है. इस कारण हो रहे विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दिनों ममता दीदी ने एक मंच से घोषणा की थी कि अशांति के कारण राज्य में शरण लेने वाले किसी भी असहाय बांग्लादेशी को शरणार्थी के रूप में स्वीकार किया जाएगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी से बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार खुश नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, वे पहले ही दिल्ली को ममता बनर्जी की टिप्पणियों से अपने असंतोष के बारे में बता चुके हैं. ढाका ने भारत सरकार को एक नोट भेजकर अपनी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती, जो कुछ भी कहना होगा भारत सरकार कहेगी. हालांकि, अगर बांग्लादेश से असहाय लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाते हैं, तो मैं उन्हें आश्रय अवश्य दूंगी क्योंकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि वे शरणार्थी हैं, तो पड़ोसी क्षेत्रों द्वारा उनका सम्मान किया जाना चाहिए. हम बांग्लादेश को लेकर किसी बहकावे में, उत्साह में न आएं, हमें उन छात्रों से सहानुभूति है जो अपनी जान गंवा रहे हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमारे बहुत करीबी और मधुर संबंध हैं. लेकिन उनके प्रति पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहूंगा कि उनकी इस टिप्पणी से भ्रम पैदा होने की संभावना है.’ हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य सरकार शरणार्थियों के मामले में वही करेगी जो संयुक्त राष्ट्र के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा. हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश के हालात को लेकर किसी भी तरह की उत्तेजना पैदा न करने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में अशांति के पीड़ितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. Tags: Bangladesh news, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed