जयपुर के इस विधानसभा क्षेत्र की खुल गई किस्मत A to Z डवलपमेंट का आदेश
जयपुर के इस विधानसभा क्षेत्र की खुल गई किस्मत A to Z डवलपमेंट का आदेश
Jaipur News : राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का जल्दी ही व्यवस्थित रूप से विकास होगा. सीएम भजनलाल ने इसके लिए अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए टाइमलाइन के साथ टास्क को पूरा करें और उनकी नियमित मॉनिटरिंग करें.
जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की किस्मत खुल गई है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इस इलाके के लोगों की लाइफ बेहद स्मूथ हो जाएगी. सीएम भजनलाल शमा ने सांगानेर के विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर विकास कार्यों को समय से पूरा कराएं. सभी विभाग अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग करें. मुख्यमंत्री भजनलाल सांगानेर से ही विधायक हैं.
सीएम भजनलाल ने सांगानेर विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर हाल ही में सीएमआर में समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से अंत्योदय के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. सभी विभाग इन कार्यों को टाइमलाइन के साथ पूरा करें. सांगानेर के सभी विकास कार्यों को इंगित करते हुए कार्ययोजना तैयार करें जिसमें सड़क, अस्पताल, सीवरेज लाइन तथा विकसित होने वाली अन्य जन-सुविधाएं दर्शायी गई हों.
अतिक्रमण को हटाया जाए
उन्होंने कहा कि सांगानेर में पुरातत्व महत्व के दरवाजों के आसपास अतिक्रमण को हटाया जाए. उनके सौन्दर्यीकरण कार्य परकोटे के दरवाजों के अनुरूप किये जाएं. जयपुर की बढ़ती आबादी के चलते एक उचित नगरीय प्लानिंग करें जिससे बढ़ते संसाधनों के दबाव का समाधान हो सके. बैठक में सांगानेर क्षेत्र में जिला अस्पताल, नए रेलवे स्टेशन के विकास कार्य, विभिन्न सड़क निर्माण, मुहाना मोड़ पर ओवरब्रिज, खुली जेल को अन्यत्र स्थानांतरित करने, गुलर बांध की मरम्मत और जीर्णोद्धार सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई.
इन कार्यों पर रखें खास फोकस
प्रतापनगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण.
विद्युत लाइनों को भूमिगत करना.
PWD-NHAI से समन्वय बनाते हुए भांकरोटा फ्लाईओवर को जल्द पूरा करें.
200 फीट चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर-अंडरपास और बीलवा फ्लाईओवर का निर्माण.
रीको पुलिया से रेलवे फाटक मालपुरा तक सड़क चौड़ाईकरण का काम.
पृथ्वीराज नगर परियोजना में जल कनेक्शन के लंबित आवेदनों का निस्तारण.
नगर निगम क्षेत्र में पेयजल वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण-सुधार कार्य.
सांगानेर स्टेडियम का विकास और सौंदर्यीकरण.
सिटी बस स्टैंड सर्किल पर कियोस्क हटाकर सुलभ शौचालय बनाने का कार्य.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 12:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed