कितने गर्म होते हैं रजाई - कंबल कैसे आती है इनमें गर्मी जवाब हैरान करेगा
जाड़ों में हर कोई इन दिनों कंबल और रजाई ओढ़ रहा है. इनमें सोकर कड़ाके की ठंड में भी गर्मी अहसास करने का आनंद ही अलग है. सही मायनों में रजाई का आविष्कार तो हजारों साल पहले ही हो चुका था. कंबल बाद में आया. आप अक्सर सुनते होंगे कि ये रजाई या ये कंबल बहुत गर्म है. क्या वास्तव में ऐसा होता है. आखिर ये कहां से गर्मी लाकर हमें देते हैं. जवाब हैरान तो कर ही देगा