हरियाणा पंचायत चुनावः मौत के बाद मिली सरपंची लोगों ने राजबीर को वोट डालकर दी श्रद्धांजलि
हरियाणा पंचायत चुनावः मौत के बाद मिली सरपंची लोगों ने राजबीर को वोट डालकर दी श्रद्धांजलि
Haryana Punchayat Elections: प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया को लेकर जब DDPO प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से राजबीर सिंह की मौत हो चुकी थी,
अशोक यादव
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 12 नवंबर को गांव की सरकार का चुनाव हुआ. इस चुनाव में शाहाबाद के गांव जनदेड़ी में सरपंच पद के प्रत्याशी को मौत के बाद सरपंच चुना गया. सरपंच पद के प्रत्याशी का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था. प्रत्याशी राजबीर सिंह ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया था. चुनाव प्रचार के बीच राजबीर को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद हस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन राजबीर ने दम तोड दिया. लोगों ने मृतक के पक्ष में खुलकर मतदान किया और उसे विजय बनाकर श्रद्धांजलि दी.
पत्नी रजनी का कहना है कि वह अक्सर गांव के विकास की बात किया करते थे. पहले भी चुनाव जीत चुके थे और इस बार फिर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि जब वो ही नहीं रहे, तो इस जीत के उनके लिए कोई मायने नहीं हैं. पत्नी रजनी गांव वालों का आभार व्यक्त करती हैं कि गांव वालों ने उनके पति को सरपंच बनाया. साथ ही कहा कि अब उनके परिवार के ही किसी सदस्य को यह जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए. आपके शहर से (कुरुक्षेत्र) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कुरुक्षेत्र अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
हरियाणा पंचायत चुनावः निसिंग में वोटिंग के दौरान चली तलवारें, पोलिंग रोकी गई
शेरू संग फेरे लेगी स्वीटी, मोहल्ला बनेगा बाराती, गुरुग्राम के पालम विहार में होगी अनोखी शादी
हरियाणाः किरण चौधरी ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस से धोखा कियाः पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान
महिला को दो गोलियां मारने के बाद पूर्व सैनिक ने खुद को भी मारी गोली, मौके पर हुई मौत
हरियाणाः 'संदूक में बंदूक', पत्नी की शिकायत पर पति अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
Sheru Weds Sweeti: शेरू-स्वीटी की अनोखी शादी, मंडप से गायब दूल्हा तो ढूंढकर लाया पूरा मोहल्ला
हरियाणाः झज्जर में बदमाशों ने नाबालिग को अगवा करने का प्रयास किया
पति ने की बेवफाई! पत्नी ने नौकरानी के जरिये खोजा प्रेमी; फिर भी नहीं बुझी बदले की आग, तो...
हरियाणा पंचायत चुनावः दादरी में बूथ से नदारद मिली पोलिंग पार्टी, डीसी ने सभी को सस्पेंड किया
फरीदाबाद: प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी ने कोर्ट की छठी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
हिसार के 3 होटलों पर देह व्यापार का भंडाफोड, दिल्ली से लाते है लड़कियां हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कुरुक्षेत्र अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
तीन दिन तक चला इलाज
चाचा रामस्वरूप बताते हैं कि नवंबर को राजवीर सिंह को ब्रेन हेमरेज हुआ था. उन्हें शाहबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 4 नवंबर को राजवीर सिंह की मृत्यु हो गई थी. अब गांव वालों ने उसे सरपंच चुना है तो हमारा परिवार पूरे गांव का धन्यवाद करता है. राजवीर सिंह पहले भी चुनाव लड़ चुके है, जिसमें एक बार जीत, एक बार हार का सामना करना पड़ा है. सरपंच पद की प्रक्रिया को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है, उसी हिसाब से होगी.
गांव के ही रहने वाले प्यारा सिंह सिद्धू राजबीर सिंह के सरपंच बनने के बाद उनसे बहुत उम्मीद रखते थे कि वो गांव में विकास कार्य कराएंगे, अनिल कुमार बताते है कि राजबीर सिंह एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान थे और उनकी मृत्यु के बाद पूरे गांव ने ये ठान लिया था कि अब उन्हें सरपंच बना कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
चुनाव कराने की प्रक्रिया पर क्या कहते हैं अधिकारी
प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया को लेकर जब DDPO प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से राजबीर सिंह की मौत हो चुकी थी, लेकिन 2 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. अब राजबीर सिंह की जीत हुई है. इसकी रिपोर्ट स्टेट इलेक्शन कमीशन को भेजी जाएगी. अगले 6 महीने में दोबारा इलेक्शन कराए जाएंगे. जब उनसे पूछा गया की इलेक्शन को पहले ही स्थगित क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने बताया कि अगर 2 प्रत्याशी मैदान में होते हैं और उनमें से एक की मौत हो जाती है तो इसकी रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को भेजी जाती है. इसके बात चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया जाता है, लेकिन जनदेडी गांव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे, इसलिए चुनाव को नहीं टाला गया. एसडीएम कपिल का कहना है कि गांव में चुनाव दोबारा से कराए जाएंगे. तब तक के लिए गांव के एक पंच को कार्यवाही सरपंच नियुक्त किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haryana news live, Haryana policeFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:07 IST