Palanpur Assembly Election 2022: पालनपुर पर एक दशक से कांग्रेस का कब्‍जा 1990 से BJP ने जीते लगातार 5 चुनाव इस बार होगा द‍िलचस्‍प मुकाबला

Palanpur Assembly Election: पालनपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक पटेल महेशकुमार अमृतलाल ने ही कब्‍जा बरकरार रखा. महेशकुमार ने अपने न‍िकट प्रत‍िद्धंदी भाजपा के प्रजापति लालजीभाई कानजीभाई को 17,593 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत का परचम लहराया था. पालनपुर सीट पर 1962 से अब तक सबसे ज्‍यादा कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीते हैं. भाजपा ने भी 1990 से लेकर 2007 तक लगातार 5 चुनावों में अपनी जीत दर्ज की है. लेक‍िन 2012 में फ‍िसली इस सीट को भाजपा फ‍िर पकड़ने में कामयाब नहीं रही है.

Palanpur Assembly Election 2022: पालनपुर पर एक दशक से कांग्रेस का कब्‍जा 1990 से BJP ने जीते लगातार 5 चुनाव इस बार होगा द‍िलचस्‍प मुकाबला
हाइलाइट्सपालनपुर सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच रहा है कड़ा मुकाबलाकांग्रेस ने पहली बार 1962 में जीती थी ये सीट भाजपा और जनसंघ ने म‍िलाकर जीते अब तक 7 चुनाव पालनपुर. पालनपुर विधानसभा सीट (Palanpur Assembly Seat) गुजरात की उन खास सीटों में शुमार है जहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा भारतीय जनसंघ ने भी अपना वर्चस्‍व कायम रखा है. 2017 के व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक पटेल महेशकुमार अमृतलाल ने ही कब्‍जा बरकरार रखा. महेशकुमार ने अपने न‍िकट प्रत‍िद्धंदी भाजपा के प्रजापति लालजीभाई कानजीभाई को 17,593 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत का परचम लहराया था. गुजरात की पालनपुर सीट पर 1962 से अब तक सबसे ज्‍यादा कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीते हैं. 1962 में कांग्रेस के दलजीभाई गणेशभाई पटेल ने पहला चुनाव जीतकर पार्टी का खाता खोला था. इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर शोर से लड़ रही है उसने रमेश नभनी को मैदान में उतारा है. पालनपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस के पटेल महेशकुमार अमृतलाल को 91,512 यानी 52.10% मत प्राप्‍त हुए थे. वहीं भाजपा के प्रजापती लालजीभाई कानजीभाई को 73,919 यानी 42.08% वोट हास‍िल हुए थे. कांग्रेस के महेशकुमार ने भाजपा के कानजीभाई को 17,593 मतों के अंतराल से हराया था. गुजरात दौरे से पहले BJP पर बरसे सिसोदिया, बोले- भाजपा गंदी पार्टी, शामिल होना आत्मा को मारने जैसा कांग्रेस ने अब तक यहां से 1962, 1967, 1980, 1985, 2012, 2017 के व‍िधानसभा चुनाव जीते हैं. वहीं भाजपा भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है. 1990 से लेकर 2007 तक उसने लगातार 5 चुनावों में अपनी जीत दर्ज की है. लेक‍िन 2012 में फ‍िसली इस सीट को भाजपा फ‍िर पकड़ने में कामयाब नहीं रही है. अब इस बार होने वाले व‍िधानसभा चुनाव में भाजपा अपना कब्‍जा जमाने की हरसंभव कोश‍िशों में जुटी है. भाजपा के अस्‍त‍ित्‍व में आने से पहले भारतीय जनसंघ ने भी 1972 और 1975 के चुनावों में यहां फतह हास‍िल की है. इस सभी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि भाजपा और जनसंघ 7 चुनाव जीत चुका है. व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.84 लाख से ज्‍यादा गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. बनासकांठा ज‍िला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पालनपुर विधानसभा सीट (Palanpur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 284390 है. इनमें से 146202 पुरूष और 138186 मह‍िला मतदाता हैं. वहीं दो मतदाता अन्‍य कैटेगरी के भी है. संसदीय सीट पर भाजपा काब‍िज पालनपुर व‍िधानसभा सीट बनासकांठा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के परबतभाई सवभाई पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्थीभाई गलबाभाई भटोल को 3,68,296 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 2014 का चुनाव भी भाजपा के चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2,02,334 मतों के अंतर से जीता था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:02 IST