90 साल वही खुशबू और वही स्वाद! मोअज्जम जाही मार्केट की लाजवाब आइसक्रीम क्यों है इतनी मशहूर जानें
90 साल वही खुशबू और वही स्वाद! मोअज्जम जाही मार्केट की लाजवाब आइसक्रीम क्यों है इतनी मशहूर जानें
Hyderabad Famous Ice Cream: मोअज्जम जाही मार्केट हैदराबाद की ऐतिहासिक पहचान का अहम हिस्सा है, जिसे करीब 90 साल पहले निज़ाम के दौर में बनाया गया था. यह बाजार न केवल अपनी अनोखी वास्तुकला और विरासत के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां मिलने वाली पारंपरिक आइसक्रीम भी लोगों को खूब लुभाती है. स्थानीय स्वाद और पुराने नुस्खों से तैयार यह आइसक्रीम आज भी वही स्वाद बनाए हुए है. पर्यटक और स्थानीय लोग यहां आकर इतिहास, संस्कृति और स्वाद का अनोखा संगम महसूस करते हैं.