Birthday Priyanka: प्रियंका गांधी वढेरा की लव स्टोरी उनकी मां सोनिया और दादी इंदिरा से कैसे अलग
Birthday Priyanka Gandhi Vadhera: प्रियंका गांधी का आज यानि 12 जनवरी को जन्मदिन है. वह 54 साल की हो गईं. इस परिवार की तीन पीढ़ियों में दादी इंदिरा से लेकर उन तक ने प्रेम विवाह किए. लेकिन हर दौर अलग था और हर दौर की लव स्टोरी भी अलग तो जानते हैं कि प्रियंका की लव स्टोरी अपनी मां और दादी से कैसे डिफरेंट रही.