कंपनी छोटी सी पर दिल बहुत बड़ा! 140 कर्मचारियों को बांट दिया 14 करोड़ का बोनस
Employee Bonus : एक ऐसी कंपनी जो है तो अभी छोटी ही, लेकिन उसके बॉस का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने कंपनी को हुए कुल प्रॉफिट में से 14.5 करोड़ रुपये 140 कर्मचारियों के बीच बांट दिया है. इन कर्मचारियों को सालाना पैकेज का 50 फीसदी बोनस के रूप में मिलेगा.
