जबलपुर से भोपाल के लिए सीधी उड़ान बंद बदला डेस्टिनेशन जानिए कहां जाएगा विमान

दिल्ली से जबलपुर आने वाला एलाइंस एयर का विमान सुबह 10 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरता था. तीन अक्टूबर से यही प्लेन निर्धारित समय सुबह 10 बजे पर जबलपुर से उड़ान तो भरेगा, लेकिन इसका गंतव्य स्थान भोपाल के बजाय इंदौर होगा. साथ ही यही विमान इंदौर से शाम को 5.30 बजे ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगा

जबलपुर से भोपाल के लिए सीधी उड़ान बंद बदला डेस्टिनेशन जानिए कहां जाएगा विमान
अभिषेक त्रिपाठी जबलपुर. जबलपुर से भोपाल जाने वाली हवाई सेवा बंद कर दी गई है. इसकी वजह, पर्याप्त हवाई यात्रियों का न मिल पाना है. दरअसल इस फ्लाइट की 72 सीटों में से महज 20 से 25 सीटें ही भर पाती थी. कम यात्री मिलने और आर्थिक नुकसान होने के कारण कारण एलाइंस एयर प्रबंधन ने डुमना एयरपोर्ट से भोपाल जाने वाले विमान सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जबलपुर आने वाला एलाइंस एयर का विमान सुबह 10 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरता था. तीन अक्टूबर से यही प्लेन निर्धारित समय सुबह 10 बजे पर जबलपुर से उड़ान तो भरेगा, लेकिन इसका गंतव्य स्थान भोपाल के बजाय इंदौर होगा. साथ ही यही विमान इंदौर से शाम को 5.30 बजे ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगा. बता दें कि एलायंस एयर प्रबंधन ने बीते चार जून को जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच इस विमान सेवा को शुरू किया था. इसमें 72 सीट हैं, लेकिन जबलपुर से सिर्फ 20-25 यात्री ही सफर करते थे. इससे एयरलाइंस को नुकसान उठाना पड़ रहा था. इस वजह से इसको बंद किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flight cancelled, Jabalpur news, Madhya pradesh news, Mp newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 16:03 IST