38 साल के टीचर को होती थी थकान डॉक्टर के पास पहुंचा तो निकली खतरनाक बीमारी आ
38 साल के टीचर को होती थी थकान डॉक्टर के पास पहुंचा तो निकली खतरनाक बीमारी आ
फरीदाबाद के एक शिक्षक में महज 38 साल की उम्र में ऐसी गंभीर बीमारी का पता चला है जो आमतौर पर बुजुर्ग लोगों में होती है और उनकी लाइफस्टाइल को पूरी तरह सुस्त कर देती है. अमृता अस्पताल में आए इस शिक्षक में पार्किसंस बीमारी के लक्षणों का तो पता चला ही है, इस बीमारी के नए जीन पैटर्न का भी पता चला है जो कम उम्र के भारतीयों में बीमारी पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...