Haldwani: गौला नदी में सिल्ट आने से घटी पानी की सप्लाई हल्द्वानी के 25 लाख लोग प्रभावित!

Haldwani News: जल संस्थान हल्द्वानी शहर की पेयजल व्यवस्था को गौला नदी से उपलब्ध कराता है. वहीं, नदी के पानी के साथ गंदगी आने से जल संस्थान के फिल्टर ने काम करना बंद कर दिया है. इस वजह से शहर की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है. 

Haldwani: गौला नदी में सिल्ट आने से घटी पानी की सप्लाई हल्द्वानी के 25 लाख लोग प्रभावित!
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. बारिश के मौसम में भी पानी के लिए हल्द्वानी (Water Crisis in Haldwani City) की जनता तरस रही है. पानी के लिए हल्द्वानी की जनता जल संस्थान के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है. पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के चलते गौला बैराज और गौला नदी में भारी मात्रा में पानी के साथ सिल्ट आने से हल्द्वानी शहर की आधी पेयजल सप्लाई ठप हो गई है, जिससे हल्द्वानी शहर की करीब ढाई लाख की आबादी प्रभावित है. हालांकि जगह-जगह टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. जल संस्थान हल्द्वानी शहर की पेयजल व्यवस्था को गौला नदी से उपलब्ध कराता है. नदी के पानी के साथ गंदगी आने से जल संस्थान के फिल्टर ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है. पेयजल के लिए दो दिनों से शहर में हाहाकार मचा हुआ है, जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, उन जगहों पर जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है. जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद है, उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की जा रही है. जब तक गौला नदी का पानी साफ नहीं होता है, तब तक फिल्टर प्लांट ठीक से काम नहीं कर पाएगा. बारिश के मौसम में गौला नदी में सिल्ट आना आम बात है. जल संस्थान के टैंकर हर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Drinking water crisis, Haldwani news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 11:38 IST