नेक्स्ट जेन न्यूक्लियर प्लांट क्या हैं पावर गेम में कैसे बोलेगी भारत की तूती
India Next Generation Nuclear Power Plant: भारत के नेक्स्ट जेनरेशन के न्यूक्लियर रिएक्टर की तैयारी में जुट गया है. संसद के इस शीतकालीन सत्र में बिल भी लाए जा सकते हैं. भारत के पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट तारापुर में 2033 तक BSMR-200 और SMR-55 तैयार करने की कोशिश की जा रही है. चलिए जानते हैं क्या होता है नेक्स्ट जेनरेशन न्यूक्लियर पावर प्लांट.