जयपुर में देशभक्ति का तूफान ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान गूंजे भारत माता की जय के नारे उमड़ी भीड़
जयपुर में देशभक्ति का तूफान ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान गूंजे भारत माता की जय के नारे उमड़ी भीड़
Border 2 Film Review: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की दमदार वापसी के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. जयपुर में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़ नजर आ रही है, जिससे साफ है कि दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. सनी देओल की दहाड़, जोशीले डायलॉग्स और भारतीय सेना के शौर्य को दिखाते युद्ध दृश्य फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं. फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को जोड़ती है. हर उम्र के दर्शक ‘बॉर्डर 2’ को पसंद कर रहे हैं, खासकर वे लोग जो देशभक्ति फिल्मों के शौकीन हैं. कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ जयपुर में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना चुकी है.