दोस्त पार्टी देने का वादा करके मुकर जाए तो क्या आप ठोंक सकते हैं जुर्माना जानें क्या कहती है कानून की धारा 73
अगर दोस्त पार्टी देने के अपने वादे से मुकर जाए तो क्या आप उस पर क्या एक्शन हो सकता है. चलिये समझते हैं भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 73 और जानते हैं कि क्या इस कानून के तहत आप अपने दोस्त से जुर्माना वसूल सकते हैं...