फाल्गुन की मस्ती में रंगा मेवाड़ जगदीश मंदिर में फाग उत्सव शुरू गुलाल-भजनों संग उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Fag Utsav Begins at Udaipur : फाल्गुन के आगमन के साथ ही मेवाड़ की फिज़ाओं में होली की रंगत बिखरने लगी है. बसंत पंचमी से उदयपुर के विश्वविख्यात जगदीश मंदिर में परंपरागत फाग उत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है. पीतांबर धारण किए भगवान जगदीश को पहली गुलाल अर्पित की गई, जिसके साथ ही मंदिर परिसर भक्ति, भजनों और रंगों के उल्लास से सराबोर हो उठा. श्रद्धालुओं के साथ विदेशी पर्यटकों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

फाल्गुन की मस्ती में रंगा मेवाड़ जगदीश मंदिर में फाग उत्सव शुरू गुलाल-भजनों संग उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब