कांग्रेसी नेताओं पर बरसे गुलाम नबी आजाद बोले-म‍िसाइलों का जवाब राइफल से द‍िया बैलिस्टिक मिसाइल दाग देता तो क्‍या होता! 

Ghulam Nabi Azad: यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और पूर्व वर‍िष्‍ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर के भदेरवाह में एक सार्वजनिक रैली में पार्टी नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने (कांग्रेस) ने मुझ पर मिसाइलें दागीं, मैंने तो केवल 303 राइफल से जवाबी कार्रवाई की और उन्हें नष्ट कर दिया गया.

कांग्रेसी नेताओं पर बरसे गुलाम नबी आजाद बोले-म‍िसाइलों का जवाब राइफल से द‍िया बैलिस्टिक मिसाइल दाग देता तो क्‍या होता! 
भदेरवाह (डोडा) : कांग्रेस (Congress) के साथ पांच दशक से ज्‍यादा समय तक जुड़े रहे जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर‍िष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) भी अब व‍िपक्ष (खासकर कांग्रेसी नेताओं) पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी छोड़े जाने के बाद से कांग्रेस के कई बड़े द‍िग्‍गज नेता गुलाम नबी आजाद पर परोक्ष और अपरोक्ष रूप यानी दोनों तरह से हमला कर रहे हैं. ऐसे में गुलाम नबी आजाद ने एक सार्वजन‍िक मीट‍िंग में उन सभी पर पलटवार करते हुए कहा है क‍ि मैंने तो उन पर केवल राइफल से जवाब द‍िया है जबक‍ि उनकी पूर्व पार्टी के नेताओं ने उन पर म‍िसाइलें (Missiles) दागीं हैं. क‍िश्‍तवाड़ में मैचल माता के होर्ड‍िंग पर लगाए गुलाम नबी आजाद के पोस्‍टर, मचा बवाल, ह‍िंदुवादी संगठनों ने जाम क‍िए रास्‍ते  यूपीए सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के भदेरवाह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा क‍ि उन्होंने (कांग्रेस) ने मुझ पर मिसाइलें दागीं, मैंने तो केवल 303 राइफल से जवाबी कार्रवाई की और उन्हें नष्ट कर दिया गया. उन्‍होंने कांग्रेस पर जबर्दस्‍त प्रहार करते हुए यहां तक कह द‍िया क‍ि उस स्‍थ‍िति में क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल (Mallistic Missile) का इस्तेमाल किया होता? उन्होंने गायब हो जाना चाहिए था. इस दौरान उन्‍होंने दिवंगत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर क‍िसी प्रकार की टिप्पणी करने से दूरी बनाए रखी. उन्होंने कहा क‍ि चूंकि मैं 52 साल से पार्टी का सदस्य हूं और राजीव गांधी को अपना भाई मानता हूं और इंदिरा गांधी को अपनी मां मानता हूं. इसलिए मुझे उनके खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करने की कोई इच्छा नहीं है. कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में अपनी पहली जनसभा में आज़ाद ने घोषणा की कि वह अपना खुद का राजनीतिक संगठन शुरू करेंगे जो पूर्ण राज्य की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा क‍ि मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है. जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी के लिए नाम और झंडा तय करेंगे. मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके. गुलाम नबी आजाद 2005-2008 तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे थे. बताते चलें क‍ि गुलाम नबी आजाद ने गत 26 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र ल‍िखकर पांच दशक से ज्‍यादा के जुड़ाव को अलव‍िदा कह द‍िया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया था. पत्र में उन्होंने पार्टी नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी पर पिछले नौ साल में पार्टी को चलाने के तरीके को लेकर निशाना साधा था. इसके बाद से उनके ख‍िलाफ राहुल-सोन‍िया समर्थकों ने बराबर हमला बोला हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Gulam Nabi Azad, Jammu and kashmir, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 14:04 IST