कोयला ढोने वाला मजदूर पहुंचा KBC लाखपति बन सबको कर दिया हैरान देखें वीडियो
धनबाद जिले के झरिया स्थित कतरास मोड़ निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय ज्ञान आधारित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में शानदार प्रदर्शन कर 13 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर उन्होंने हॉट सीट तक पहुंचने का गौरव हासिल किया और 10 हजार रुपये से खेल की शुरुआत की. लगातार 12 प्रश्नों के सही उत्तर देकर उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये सुनिश्चित किए. 13वें प्रश्न पर उत्तर को लेकर संशय होने पर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए खेल छोड़ने का फैसला किया और सम्मानजनक राशि अपने नाम की.