बांग्लादेशियों को किसने घुसाया ममता ने BSF पर फोड़ा ठीकरा तो केजरीवाल साथ
बांग्लादेशियों को किसने घुसाया ममता ने BSF पर फोड़ा ठीकरा तो केजरीवाल साथ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीएसएफ अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ करा रही है. अरविंद केजरीवाल भी उनके समर्थन में बयान दे रहे हैं. लेकिन इसके पीछे कहानी कुछ और नजर आती है.
हाइलाइट्स ममता बनर्जी का आरोप-केंद्र ने बांग्लादेशियों के घुसपैठ का ब्लूप्रिंट बनाया. अरविंद केजरीवाल बोले- लगता है जानबूझकर ऐसी कोशिश की जा रही है. गिरिराज सिंह का ममता को जवाब-पोल खुल रही है, देश से माफी मांगें.
आखिर भारत में इतने बांग्लादेशी घुसपैठिए कहां आ गए, जो हर शहर-हर कस्बे में जाकर बस गए हैं. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक जब इनकी तलाश शुरू हुई तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. अब इन्हें पकड़-पकड़कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है. इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने अपनी पुलिस का बचाव करते हुए, सीमा की निगरानी कर रही बीएसएफ पर ही सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता के समर्थन में आकर खड़े हो गए. बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की और दोनों को बांग्लादेशियों का समर्थक बता दिया. लेकिन इन बयानों के मायने सियासी ज्यादा हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बीएसएफ बांग्लादेश से घुसपैठियों को घुसा रही है. कई जगहों से घुसपैठ कराया जा रहा है. पुलिस पर भी पहले आरोप लगाया कि आप लोग भी बीएसएफ वालों से मिले हैं. हमें अब जानकारी नहीं मिलती है वीजा लेकर कौन आ रहा है. गुंडों को, हत्यारों को बीएसएफ घुसा रही है. यह केंद्र ब्लू प्रिंट है. वे यहां आकर हत्या करके चले जाते हैं. अगर केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता तो ऐसा नहीं होता. क्योंकि हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी बनी रहे.
केजरीवाल ने क्या कहा
ममता बनर्जी के इतना कहते ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौका मिल गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ममता के बयान को शेयर करते हुए लिखा, इससे तो लगता है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करवा रही है. क्या केंद्र सरकार बांग्लादेश बॉर्डर से जानबूझकर घुसपैठ करवा रही है या बीजेपी सरकार बॉर्डर की सुरक्षा करने में नाकाम है?
गिरिराज सिंह का तीखा पलटवार
ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, यह हास्यास्पद है कि पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है और फिर अभिषेक बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करते हैं. अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी को बंगाल और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.
कांग्रेस का भी वार
कांग्रेस ममता बनर्जी के साथ ही बीजेपी को भी घेरा. कांग्रेस प्रवक्ता नासिर हुसैन ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? बांग्लादेश से घुसपैठ का मुद्दा गृह मंत्रालय के अंडर आता है, आखिर बांग्लादेश से लोग कैसे आ रहे हैं? इसका जवाब राज्य सरकार को या विपक्ष को नहीं देना है, केंद्र सरकार को देना है.
सियासी मायने समझिए
ममता बनर्जी हों या फिर अरविंद केजरीवाल दोनों ही अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर घिरे हुए हैं. बीजेपी आरोप लगा रही है कि ममता बनर्जी ने घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाया. उन्हें मदद की और बसने का मौका दिया. यही आरोप दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी लगा रही है. उन्हें दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को बसाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. दिल्ली में चंद दिनों में विधानसभा चुनाव का ऐलान होना है, ऐसे में ये मुद्दा काफी गर्म है.
Tags: Arvind kejriwal, Bangladesh news, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed