जाम के लिए बदनाम इस शहर को मिलेगी निजात! बनेगी पहली दोमंजिला सुरंग
जाम के लिए बदनाम इस शहर को मिलेगी निजात! बनेगी पहली दोमंजिला सुरंग
Tunnel Road : देश का एक शहर ऐसा है जो ट्रैफिक जाम के मामले में दुनियाभर में दूसरे पायदान पर आता है. देश के भीतर तो यह पूरी तरह ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम है. अब यहां देश की पहली दोमंजिला सुरंग बनाई जा रही है, जो अगले साल की शुरुआत में ही बनकर तैयार हो जाएगी.
हाइलाइट्स बैंगलोर ट्रैफिक जाम के मामले में लंदन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे सुस्त शहर है. शहर वासियों को इससे निजात दिलाने के लिए कर्नाटक सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. शहर को ट्रैफिक जाम से बाहर निकालने के लिए 18 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी.
नई दिल्ली. देश में ट्रैफिक जाम के लिए सबसे ज्यादा बदनाम शहर को जल्द ही इससे निजात मिलने वाली है. इसके लिए कोई आम प्लान नहीं बनाया गया है, बल्कि भारतीय इंजीनियर करिश्मा करने वाले हैं. सरकार ने दावा किया है कि महज 6 महीने के भीतर देश की पहली दोमंजिला टनल तैयार कर दी जाएगी. इस टनल की दूरी करीब 18 किलोमीटर होगी, जो लाखों वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम और रेड सिग्नल से छुटकारा दिलाएगी.
देश में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की बात करें तो मुंबई और दिल्ली से भी ज्यादा बुरे हालात बैंगलोर में हैं. बैंगलोर ट्रैफिक जाम के मामले में लंदन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे सुस्त शहर है. शहर वासियों को इससे निजात दिलाने के लिए कर्नाटक सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि शहर को ट्रैफिक जाम से बाहर निकालने के लिए 18 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें – मानसून में खत्म होगा 16 महीने का सूखा! RBI दे सकता तोहफा, मकान-गाड़ी खरीदने वाले कर लें थोड़ा इंतजार
कहां से कहां तक बनेगी टनल
प्लान के मुताबिक, शहर के एस्टीम मॉल (Hebbal) से सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन तक कुल 18 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी. खास बात ये है कि यह देश की पहली दोमंजिला सुरंग होगी. जहां आने का ट्रैफिक नीचे और उसके ऊपर जाने वाला टैफिक बनेगा. बोट की आकार में बनने वाली यह टनल 6 लेन की होगी. हालांकि, 3 लेन ऊपर और 3 नीचे हो सकता है. सरकार ने 14 जून तक इसके लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.
कितनी लागत, कबसे होगी शुरू
बैंगलोर नगर निगम का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 8,100 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा और इसे 1 जनवरी, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस तरह देखा जाए तो महज 6 महीने में टनल का काम पूरा करने का लक्ष्य है. इसके निर्माण पर प्रति किलोमीटर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण पर कोई पैसा खर्च नहीं होगा, क्योंकि सारे एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सरकारी जमीनों पर बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी के बाद अब निर्मला सीतारमण ने बनाया खास रिकॉर्ड, JNU से की हैं पढ़ाई, जानें उनका अब तक का सफर
5 जगह से मिलेगी एंट्री
इस सुरंग में जाने के लिए वाहन चालकों को 5 जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट दिए जाएंगे. इसमें सेंट्रल सिल्क बोर्ड स्थित कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस क्वार्टर, लालबाग, बैंगलोर गोल्फ क्लब, पैलेस ग्राउंड और हेब्बल फ्लाईओवर के पास स्थित एस्टीम मॉल शामिल हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि पूरी टनल एक बार में तैयार नहीं की जाएगी, लेकिन पहली प्राथमिकता हेब्बल फ्लाईओवर से पैलेस ग्राउंड तक टनल पूरी करने पर होगी.
Tags: Bangalore news, Business news, Traffic Alert, Traffic JamFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 15:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed