मियांपुर नरसंहार की चीखें आज भी गांव की गलियों में गूंजती हैं! भयावह था मंजर
मियांपुर नरसंहार की चीखें आज भी गांव की गलियों में गूंजती हैं! भयावह था मंजर
Bihar Miyapur Massacre: बिहार के औरंगाबाद जिले में 16 जून 2000 की रात को भयावह घटनाक्रम मियांपुर नरसंहार हुआ था.इस सामूहिक हत्याकांड ने सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को झकझोर दिया. रणवीर सेना के हमलावरों ने 34 लोगों पर आरोप लगे थे कि एक ही जाति समुदाय के 34 लोगों को बेरहमी से मार डाला. जानकार बताते हैं कि यह नरसंहार जातीय और वैचारिक टकराव का परिणाम था. इस घटना ने सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक उथल-पुथल को बढ़ावा दिया. आइए इस त्रासदी के कारण, घटनाक्रम और प्रभावों को समझते हैं.