रक्षाबंधन स्‍वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री को भेजी राखी मंदीप कौर को न्‍याय दिलाने की मांग

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को रक्षाबंधन पर राखियां और पत्र भेजा है. साथ ही न्‍यूयॉर्क में आत्‍महत्‍या करने वाली भारतीय महिला मंदीप कौर के लिए न्‍याय की मांग की है.

रक्षाबंधन स्‍वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री को भेजी राखी मंदीप कौर को न्‍याय दिलाने की मांग
नई दिल्‍ली. रक्षाबंधन के मौके पर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर को राखी भेजी हैं. साथ ही इसके साथ एक पत्र भी भेजा है जिसमें स्‍वाति ने न्‍यूयार्क में 3 अगस्‍त को आत्‍महत्‍या करने वाली भारतीय महिला मंदीप कौर को न्‍याय दिलाने की मांग की है. स्‍वाति ने पत्र में विदेशमंत्री से यह भी मांग की है कि सरकार विदेश में रह रही भारतीय मूल की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करे. रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई में रक्षा सूत्र या राखी इसीलिए बांधती हैं कि समय पड़ने पर भाई उनकी सुरक्षा और रक्षा करे लिहाजा स्‍वाति मालीवाल ने विदेशों में रह रहीं सभी महिलाओं की सुरक्षा की अपील की है. स्‍वाति ने भेजे गए पत्र में लिखा है कि मंदीप कौर ने 8 साल तक घरेलू हिंसा झेलने के बाद न्‍यूयॉर्क में आत्‍महत्‍या की है. उसकी शादी 2015 में हुई थी और उसकी दो बेटियां भी हैं. मंदीप कौर ने घरेलू हिंसा को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाले और इस अत्‍याचार से बचने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स्‍वाति ने लिखा कि मंदीप के बारे में उसके पिता को भी जानकारी थी, उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क में इसकी शिकायत भी की थी लेकिन फिर बेटियों का भविष्‍य देखते हुए मंदीप ने ये शिकायत वापस ले ली. यहां तक कि कई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में साफ आवाज आ रही है कि उसकी 4 और 6 साल की बेटियां भी अपने पिता को मां की पिटाई न करने के लिए कह रही हैं और रो रही हैं. आखिरकार अत्‍याचार से तंग आकर मंदीप को असमय मौत को चुनना पड़ा है. लिहाजा दिल्‍ली महिला आयोग विदेशमंत्री से ये निवेदन करता है कि इस मामले में कुछ जरूरी कदम उठाए जाएं. मंदीप कौर की मौत के बाद जो भी बचा है वह उसके परिवार को भारत में दिया जाए. भारत सरकार की ओर से मनोवैज्ञानिकों, समाजसेवियों और पुलिस अधिकारियों की एक टीम नियुक्‍त की जाए जो उनके बच्‍चों से बात करे और मिले. इसके अलावा बच्‍चों की मदद के लिए जो संभव चीजें हो सकें वो की जाएं. अपराधी को पकड़ा जाए और मंदीप कौर के परिवार को इस केस को लड़ने के लिए वकील उपलब्‍ध कराया जाए. इतना ही नहीं भारत से बाहर रह रहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपाय किए जाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Rakshabandhan, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 15:42 IST