लड़ते-लड़ते अचानक गायब हो गए 5 लोग चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी
Bhiwandi Fight: मुंबई से सटे भिवंडी में दो परिवार आपस में लड़ रहे थे. यह लड़ाई मकान के छत पर हो रही थी. लड़ते लड़ते अचानक कमजोर जमीन टूट गई और लगभग 6 लोग नीचे गिरे. सभी को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
