Punjab Train Blast: अंधेरी रात आ रही थी ट्रेन तभी फाटक के पास धमाका RDX ब्लास्ट से कैसे दहला पंजाब इनसाइड स्टोरी
Punjab Train Blast News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में शुक्रवार देर रात अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन ब्लास्ट हुआ. सरहिंद रेलवे स्टेशन वाले इलाके में खानपुर गांव के पास ट्रैक के एक हिस्से में धमाका हुआ. इस धमाके की चपेट में एक मालगाड़ी ट्रेन आ गई. इसमें लोकोपायलट घायल हो गया. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.