खुशी से मनाएं नए साल का जश्न जनवरी से दिसंबर तक इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday List 2025: साल 2025 में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी. नए साल में सभी त्योहारों के साथ ही कई अन्य छुट्टियों की सौगात भी मिलेगी. अगर आप 2025 में कहीं घूमने-फिरने का मूड बना रहे हैं तो स्कूल हॉलिडे कैलेंडर चेक करके अभी से उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. जानिए 2025 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल.

खुशी से मनाएं नए साल का जश्न जनवरी से दिसंबर तक इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली (School Holiday List 2025). नए महीने की शुरुआत से पहले ही स्कूली बच्चे हॉलिडे कैलेंडर चेक करने लगते हैं. छुट्टियों के लिए सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों को ही रहता है. कल नई तारीख के साथ नए साल का पहला महीना शुरू हो जाएगा. सभी के कैलेंडर बदल जाएंगे और नई छुट्टियों का इंतजार भी शुरू हो जाएगा. साल की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है. उत्तर भारत के सभी स्कूल ठंड के चलते जनवरी के शुरुआती हफ्तों में बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा समेत ज्यादातर राज्य सरकारों ने दिसंबर के अंत तक अपने-अपने हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिए थे (Public Holiday 2025). राज्य सरकारें अपनी स्टेट की पब्लिक हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग जारी करती हैं. दरअसल, कुछ त्योहार राज्य विशेष के होते हैं और उनकी छुट्टियां सिर्फ उसी राज्य में होती हैं. आपके राज्य में स्कूल कब बंद रहेंगे, इसकी पूरी विस्तृत जानकारी आप स्टेट हॉलिडे कैलेंडर में चेक कर सकते हैं. जानिए 2025 के हर महीने में कितनी छुट्टियां मिलेंगी. Winter Vacation List: विंटर वेकेशन से साल की शुरुआत यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में सर्दी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं (UP School Holidays). दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते से ही उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर कुछ दिन बारिश होने से भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. साल की शुरुआत विंटर वेकेशन के साथ होगी. ज्यादातर राज्यों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में ठंड का कहर, घने कोहरे के बीच कहां-कहां बंद हुए स्कूल School Holidays in January: जनवरी 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट जनवरी 2025 में 15 तारीख तक ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे. 14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति (कुछ राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे) 17 जनवरी 2025 – गुरु गोबिंद सिंह जयंती 26 जनवरी 2025 – गणतंत्र दिवस School Holidays in February: फरवरी 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि School Holidays in March: मार्च 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 14 मार्च 2025 – होली 31 मार्च 2025 – ईद-उल-फितर School Holidays in April: अप्रैल 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 10 अप्रैल 2025 – महावीर जयंती 18 अप्रैल 2025 – गुड फ्राइडे यह भी पढ़ें- जनवरी में छुट्टियों की भरमार, महीने में 15 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे स्कूल School Holidays in May: मई 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 12 मई 2025 – बुद्ध पूर्णिमा School Holidays in June: जून 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 7 जून 2025 – ईद-उल-जुहा (बकरीद) School Holidays in July: जुलाई 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 6 जुलाई 2025 – मुहर्रम School Holidays in August: अगस्त 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त 2025 – जन्माष्टमी School Holidays in September: सितंबर 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 5 सितंबर 2025 – मिलद-उल-नबी (ईद-ए-मिलद) School Holidays in October: अक्टूबर 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2 अक्टूबर 2025 – महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2025 – दशहरा 20 अक्टूबर 2025 – दिवाली School Holidays in November: नवंबर 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 5 नवंबर 2025 – गुरु नानक देव जयंती School Holidays in December: दिसंबर 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट 25 दिसंबर 2025 – क्रिसमस डे School Holiday 2025 Calendar: अलग से मिलेंगी ये छुट्टियां ऊपर सिर्फ पब्लिक हॉलिडे लिस्ट दी गई है. सभी राज्य अपने यहां मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों की लिस्ट अलग से जारी करते हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छठ के अवसर पर 5-6 दिनों की छुट्टी रहती है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में करवाचौथ पर शिक्षिकाओं को छुट्टी दी जाती है. इसी तरह से महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. दक्षिण भारत में पोंगल, ओणम जैसे त्योहारों पर स्कूल बंद रहते हैं. यह भी पढ़ें- यूपी में सर्दी का सितम, शुरू हुई विंटर वेकेशन, ठंडी हवा के चलते बंद हुए स्कूल Tags: Bank Holiday, Delhi School, New year, School closed, UP SchoolFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed