पाकिस्तान टू दुबई वाया जर्मनी ISI का नए ‘टेरर प्लान’ में टारगेट पर पंजाब
Punjab News: पंजाब पुलिस ने आईएसआई एजेंट जयवीर त्यागी उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. जयवीर बबर खालसा इंटरनेशनल उर्फ BKI के लिए काम कर रहा था. यह संगठन पंजाब के पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.
