गवर्नर की 10 बड़ी बातेंआम आदमी से अर्थव्यवस्था तक डालेंगी सीधा असर
गवर्नर की 10 बड़ी बातेंआम आदमी से अर्थव्यवस्था तक डालेंगी सीधा असर
RBI MPC Meeting 2024 : रिजर्व बैंक ने एक बार फिर एमपीसी बैठक में महंगाई को ही बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि इसके दबाव में ब्याज दरें नहीं घटा पा रहे हैं. एमपीसी बैठक के बाद गवर्नर क्या बड़ी बातें कहीं, इसका पूरा लेखाजोखा आपको बता रहे हैं.
हाइलाइट्स गवर्नर ने 9 बार से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी तिमाही में महंगाई दर का अनुमान भी बढ़ा दिया. यूपीआई और चेक से जुड़े 2 बड़े बदलाव भी किए हैं.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 3 दिन मंथन के बाद गुरुवार को मौद्रिक नीतियों में हुए बदलाव और इसके असर का खुलासा किया. हर 2 महीने पर होने वाली इस बैठक में आम आदमी से लेकर अर्थव्यवस्था तक की मौजूदा स्थिति की पड़ताल की जाती है और आरबीआई जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव करता है. इस बार भी अगस्त महीने में हुई एमपीसी बैठक में भी रिजर्व बैंक ने कुछ बड़े फैसले और असर का खुलासा किया है.
गवर्नर ने बैठक के बाद बताया कि समिति में शामिल 6 लोगों में से 4 ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के पक्ष में वोट किया है. एमपीसी के 2 सदस्यों ने रेपो रेट में बदलाव करने की वकालत की थी. इस बार आरबीआई ने महंगाई, विकास दर, यूपीआई से लेनदेन की लिमिट बढ़ाने सहित कई फैसले किए हैं. चेक को लेकर भी रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसे ही आरबीआई के 10 बड़े फैसलों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें – बेचनी है प्रॉपर्टी तो खुलवा लीजिए ये वाला अकाउंट, ब्याज मिलेगा और टैक्स भी बचेगा, 100 में 99 लोगों को नहीं पता
गवर्नर के बड़े फैसले प्रमुख नीतिगत दर रेपो नौंवी बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार. इससे होम, ऑटो सहित सभी खुदरा लोन की ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा. वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान भी 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 675 अरब अमेरिकी डॉलर की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक भारतीय रुपया काफी हद तक सीमित दायरे में रहा, ज्यादा गिरावट नहीं हुई. आरबीआई अनधिकृत कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए डिजिटल लोन देने वाले ऐप का आंकड़ा सार्वजनिक रूप से जुटाएगा और इसे नोटिफाई करेगा. यूपीआई के जरिये टैक्स भुगतान की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया है. चेक के जरिये भुगतान अब सिर्फ कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा. बैंकों में जमा बढ़ाने के लिए एफडी पर ब्याज बढ़ाने का भी सुझाव दिया है. आरबीआई की अगली एमपीसी बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होगी.
Tags: Business news, RBI Governor, Rbi policyFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed