Jhalod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Jhalod Assembly Election Result 2022: झालोद विधानसभा चुनाव (Jhalod Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Jhalod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Jhalod Assembly Election(ST) Result 2022: झालोद विधानसभा सीट (Jhalod Assembly Seat) दाहोद जिला (Dahod District) के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. झालोद विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने मेशभाई भूरिया (Maheshbhai Bhuriya) पर दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने डॉ. मितेश गरसिया (Dr Mitesh k Garasiya) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर अनिल गरासिया ( Anil Garasiya) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  15 सालों से कांग्रेस का रहा है वर्चस्व साल 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नाम रहा था. कांग्रेस के उम्मीदवार रमेशभाई कटारा (Rameshbhai Katara) को 86,077 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के महेश भूरिया (Mahesh Bhuriya) को 60,667 वोट प्राप्त हुए थे.  दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 25,410 रिकॉर्ड वोटों का रहा था. 2012 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ही बाजी मारी थी. झालोद सीट पर 2 लाख 71 हजार वोटर्स चुनाव आयोग ताजा जारी आकड़ों के अनुसार झालोद विधानसभा सीट (Jhalod Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 271793 है. इनमें 136092 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 135697 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 4 है. दिलचस्प बातें इस सीट पर प्रति 1000 पुरुष वोटर पर  997 महिला वोटरों की संख्या है. जालौर विधानसभा सीट पर 2007 से कांग्रेस पार्टी जीत रही है.  इस बार जीतकर जीत का चौका लगाना चाहेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:22 IST