Limkheda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का है मुकाबला
Limkheda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का है मुकाबला
Limkheda Assembly Election Result 2022: लिमखेड़ा विधानसभा चुनाव (Limkheda Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Limkheda Assembly Election(ST) Result 2022: लिमखेड़ा विधानसभा सीट (Limkheda Assembly Seat) दाहोद जिला (Dahod District) के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. लिमखेड़ा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सिटिंग विधायक शैलेषभाई सुमनभाई भाभोर (Shaileshbhai Sumanbhai Bhabhor) पर दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने रमेश कुमार गोंडालिया (Ramesh Kumar Gondaliya) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर नरेश पुनाभाई बरिया (Naresh Punabhai Bariya) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.
2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दबदबा
साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नाम रहा था. बीजेपी के उम्मीदवार शैलेषभाई सुमनभाई भाभोर (Shaileshbhai Sumanbhai Bhabhor) को 74,078 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के महेशभाई तडवी (Maheshbhai Tadavi) को 54,764 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 19,314 रिकॉर्ड वोटों का रहा था. 2012 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के जसवंतसिंह भाभोर ने बाजी मारी थी.
लिमखेड़ा (ST) सीट पर 2 लाख 22 हजार वोटर्स
चुनाव आयोग ताजा जारी आकड़ों के अनुसार लिमखेड़ा विधानसभा सीट (Limkheda Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 222938 है. इनमें 110239 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 112694 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 5 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:23 IST