Halol Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें चुनावी रण का ताजा अपडेट
Halol Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें चुनावी रण का ताजा अपडेट
Halol Assembly Election Result 2022: हालोल विधानसभा चुनाव (Halol Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Halol Assembly Election Result 2022: हालोल विधानसभा सीट (Halol Assembly Seat) पंचमहल जिला (Panchmahal District) के अंतर्गत आती है. हालोल विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सीटिंग विधायक जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार (Jaydrathsinhji Chandrasingh Parmar) पर जीत दोहराने के लिए बड़ा दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने अनीशभाई बारिया (Anishbhai Bariya) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर भरत राठवा (Bharat Rathva) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.
जीत का चौका लगा चुकी है बीजेपी
साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नाम रहा था. बीजेपी के उम्मीदवार जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार (Jaydrathsinhji Chandrasingh Parmar) को 115,457 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी उदेसिंह बारिया को 58,423 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 57,034 रिकॉर्ड वोटों का रहा था.
हालोल सीट पर 2 लाख 72 हजार वोटर्स
चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार हालोल विधानसभा सीट (Halol Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 272955 है. इनमें 141510 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 131441 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 4 है.
दिलचस्प बातें
हालोल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बारिया उदसिंह ने साल 1998, 1995, 1990, 1985 और 1980 के चुनाव लगातार जीते हैं. वहीं जयद्रथसिंहजी 2007 और 2002 का चुनाव भी जीत चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:20 IST