Fatepura Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Fatepura Assembly Election Result 2022: फतेपुरा विधानसभा चुनाव (Fatepura Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Fatepura Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Fatepura Assembly Election(ST) Result 2022: फतेपुरा विधानसभा सीट (Fatepura Assembly Seat) दाहोद जिला (Dahod District) के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. फतेपुरा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में  फ‍िर से जीत दर्ज करने के ल‍िए बीजेपी (BJP) ने में रमेशभाई भूराभाई कटारा (Rameshbhai Bhurabhai Katara) पर दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने मछार रघुभाई दिताभाई (Machar Raghubhai Ditabhai) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर गोविंद परमार (Govind Parmar) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  एक दशक से बीजेपी का रहा है कब्जा साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नाम रहा था. बीजेपी के उम्मीदवार रमेशभाई भूराभाई कटारा (Rameshbhai Bhurabhai Katara) को 60,250 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मछार रघुभाई दिताभाई (Machar Raghubhai Ditabhai) को 57,539 वोट प्राप्त हुए थे.  दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,711 रिकॉर्ड वोटों का रहा था. 2012 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के रमेशभाई भूराभाई कटारा ने ही बाजी मारी थी फतेपुरा (ST) सीट पर 2 लाख 54 हजार वोटर्स चुनाव आयोग ताजा जारी आकड़ों के अनुसार फतेपुरा (ST) विधानसभा सीट (Fatepura Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,54,981 है. इनमें 1,26,332 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 1,28,645 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 2 है. दिलचस्प बातें फतेपुरा विधानसभा सीट पर महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से 2,315 अधिक है.  इस सीट पर प्रति 1000 पुरुष वोटर पर 1018 महिला वोटरों की संख्या है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:21 IST