आगरा: 3 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में एक साथ पैदा हुए चार बच्चे ऑटो ड्राइवर बना 7 बच्चों का पिता
आगरा: 3 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में एक साथ पैदा हुए चार बच्चे ऑटो ड्राइवर बना 7 बच्चों का पिता
आगरा के रामबाग में रहने वाली एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. इसमें तीन बेटियां और एक बेटा है. वहीं, पहले से महिला की तीन बेटियां हैं. जबकि महिला का पति पेश से आगरा में ऑटो ड्राइवर है.
रिपोर्ट- हरि कांत शर्मा
आगरा. इसे कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि आगरा के रामबाग की रहने वाली एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. खास बात यह है कि जच्चा बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. महिला ने 3 लड़कियों और 1 लड़के को जन्म दिया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पूरे शहर में एक साथ जन्मे चार बच्चों की चर्चा जोरों पर है.
थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की रहने वाली खुशबू पत्नी मनोज कुमार को कुछ दिन पहले आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि यह डिलीवरी आसान नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत की मेहनत से जच्चा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं. खुशबू और मनोज के पास पहले से ही तीन लड़कियां हैं.
बच्चों के पिता पेशे से हैं ऑटो ड्राइवर, पालन पोषण को लेकर चिंतित
बच्चों के पिता मनोज कुमार आगरा में ही ऑटो ड्राइवर हैं. सामान्य परिवार से होने के कारण उनके परिवार की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. उनके पहले से ही दो बच्चे थे. इस बार एक साथ चार बच्चों आए हैं. वहीं, मनोज को अब उनके पालन-पोषण की चिंता सता रही है.
डॉक्टर ने दिया सहयोग का आश्वासन
बच्चों की देखरेख का एक दिन का खर्चा 6000 रुपये हैं. यानी कि पूरे दिन में 24000 रुपये देखरेख के लिए खर्च हो रहे हैं. मनोज कुमार ने उधार पैसे लेकर अब तक पैसा भर रहा है. वहीं, अगले दो-तीन दिन तक बच्चों को अस्पताल में और रखा जाएग. इसे लेकर मनोज बेहद चिंता में हैं, हालांकि अस्पताल के संचालक ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर मदद का आश्वासन भी दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 13:47 IST