Kalol Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कलोल में तेज है सियासी गर्माहट

Kalol Assembly Election Result 2022: कालोल विधानसभा चुनाव (Kalol Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Kalol Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कलोल में तेज है सियासी गर्माहट
Kalol Assembly Election Result 2022: कालोल विधानसभा सीट (Kalol Assembly Seat) पंचमहल जिला (Panchmahal District) के अंतर्गत आती है. कालोल विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने फतेसिंह चौहाण (Fatesinh Chauhan) पर जीत दोहराने के लिए बड़ा दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने प्रभात सिंह (Prabhat Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर दिनेश बारिया (Dinesh Baria) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  22 सालों से नहीं हारी है बीजेपी साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नाम रहा था. बीजेपी के उम्मीदवार प्रविणसिंह चौहान (Pravinsinh Chauhan) को 103,028 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रध्युमनसिंह परमार उर्फ़ पंचमहाल झैरॉक्सवाला को 53,751 वोट प्राप्त हुए थे.  दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 49,277 वोटों का रहा था. कालोल सीट पर 2 लाख 58 हजार वोटर्स चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार कालोल विधानसभा सीट (Kalol Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 258495 है. इनमें 132570 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 125924 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 1 है. दिलचस्प बातें कालोल विधानसभा सीट पर भाजपा के चौहान प्रभुनाथ प्रतापसिंह 2002, 1998, और 1995 में जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी के ही अरविंदसिंह दामसिंह राठौड ने  2012 और 2007 चुनाव में मारी थी बाजी. इस सीट पर कांग्रेस ने 1985 में आख‍िरी चुनाव जीता था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:19 IST