हल्द्वानी: RTO में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान कैसे करें आवेदन जाने पूरी डिटेल
हल्द्वानी: RTO में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान कैसे करें आवेदन जाने पूरी डिटेल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे आम लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे डॉक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे. अब parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरिफाई करना होगा. इसके बाद घर बैठे 18 सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा
पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी को रिन्यू कराना आसान हो गया है. अब लोगों को रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और घर बैठकर ही परिवहन विभाग से संबंधित अधिकांश काम को आसानी से कर सकेंगे.
एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे आम लोगों को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे डॉक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे. आपको सिर्फ parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आप घर बैठे 18 सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
वहीं, परिवहन संभाग के द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इससे केवल पात्र अभ्यर्थियों के ही लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. नई सुविधा के चलते अब उत्तराखंड में किसी भी जिले में बने आधार कार्ड के बावजूद अन्य जिलों से भी लाइसेंस बनाया जा सकता है. यानी नैनीताल जिले का रहने वाला व्यक्ति ऊधमसिंह नगर में भी लाइसेंस बनवा सकता है.
बहरहाल परिवहन विभाग की 18 सेवाएं ऑनलाइन होने के बाद से आम जनता को लाइसेंस से लेकर अन्य कामों के लिए अधिक रकम नहीं चुकानी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Driving license, Haldwani news, RTO, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:48 IST