दुबई के बिजनेसमैन को गोपालगंज में मारी गोली लखनऊ रेफर पहले भी हुआ था कांड!
दुबई के बिजनेसमैन को गोपालगंज में मारी गोली लखनऊ रेफर पहले भी हुआ था कांड!
Gopalganj Latest News: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दुबई के बिजनेसमैन अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव की है. सिर के पास गोली लगने की वजह से हालत गंभीर बतायी जा रही है. भोरे रेफरल अस्पताल से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दुबई के बिजनेसमैन अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव की है. सिर के पास गोली लगने की वजह से हालत गंभीर बतायी जा रही है. भोरे रेफरल अस्पताल से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पांच साल पहले जख्मी बिजनेसमैन के बहनोई उद्याेगपति रामाश्रय सिंह कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव के तुलसी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह खजुरहां गांव में स्कॉर्पियो का सर्विसिंग करा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलायी, जिसमें अरविंद कुमार सिंह को सिर के पास गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर गये. आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद माले ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. माले के जिला सचिव सुभाष पटेल ने पुलिस से अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम बुलायी है. एसपी ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है. एसपी ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed