Bengaluru: सेक्सटॉर्शन में 51 साल के शख्स ने गंवाया 13 लाख ऐसे फंसा जाल में

Cyber Crime News: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के एक 51 वर्षीय व्यक्ति के साथ सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. हाल ही में व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन मामले में 1.3 लाख रुपए की वसूली की गई. दरअसल शख्स का बदमाशों ने एक वीडियो कॉल रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कपड़े उतार दिए थे.

Bengaluru: सेक्सटॉर्शन में 51 साल के शख्स ने गंवाया 13 लाख ऐसे फंसा जाल में
हाइलाइट्स51 वर्षीय व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन मामले में 1.3 लाख रुपए की वसूली की गई है.शख्स का बदमाशों ने एक वीडियो कॉल रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कपड़े उतार दिए थे.फेसबुक से फंसा था जाल में, क्राइम ऑफिसर बन बदमाशों ने की वसूली बेंगलुरु. बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के एक 51 वर्षीय व्यक्ति के साथ सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. हाल ही में व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन मामले में 1.3 लाख रुपए की वसूली की गई है. दरअसल शख्स का बदमाशों ने एक वीडियो कॉल रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कपड़े उतार दिए थे. एक निजी फर्म के कर्मचारी और व्हाइटफील्ड के कन्नमंगला के निवासी सुजय (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला होने का दावा करने वाले व्यक्ति के फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट अनुरोध को स्वीकार किया था. TOI के अनुसार उसे 9 अक्टूबर की रात उस व्यक्ति का एक वीडियो कॉल आया. जैसे ही फोन करने वाले ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, उसने अपने कपड़े उतार दिए. और उसे गिरोह ने रिकॉर्ड कर लिया. बाद में बदमाशों ने उससे संपर्क किया और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी. साथ ही बदमाशों ने पैसे की मांग की. उसने उन्हें कुछ हजार रुपये दिए. इसके बाद 10 अक्टूबर को सुजय को दो लोगों के फोन आए, जिन्होंने अपनी पहचान प्रमोद राठौड़ और संजय शर्मा बताया. उन्होंने दावा किया कि वे दिल्ली क्राइम ब्रांच और एक लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साइबर सेल विंग से संबंधित हैं. उन्होंने सुजय को बताया कि उसके कपड़े उतारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. पैसे देने पर उन्होंने वीडियो डिलीट करने का वादा किया. दिल्ली में सेक्सटॉर्शन की शिकायतों की भरमार, मगर…; पुलिस के डेटा से हुआ यह बड़ा खुलासा इन बदमाशों पर विश्वास करते हुए सुजय ने उनके द्वारा प्रदान किए गए बैंक खातों में 1.2 लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर किया. सुजय को बाद में एहसास हुआ कि उसे सेक्सटॉर्शन रैकेटर्स द्वारा ठगा गया था. उन्होंने मंगलवार को व्हाइटफील्ड सीईएन क्राइम पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cyber Crime, Honey TrapFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 09:56 IST