केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जुबानी हमला- अंग्रेज चले गए लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ

Himachal Elections: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंग्रेज चले गए है, लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम किया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जुबानी हमला- अंग्रेज चले गए लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सर्किट हाउस में केन्द्रीय सूचना प्रसारण , खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों की समस्याएं सुनी और कुछ देर तक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जिस देश ने 200 साल भारत राज किया है, उसको पीछे छोड कर भारत ने अर्थव्यवस्था में पांचवां स्थान पाया है, जोकि बहुत बडी उपलब्धि है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंग्रेज चले गए है, लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम किया है और जब सता से दूर हुए है तो परिवार और पार्टी का अस्तित्व बचाने में लगे हुए है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की हर राज्य में सफाई होना शुरू हो गई है. अब राहुल गांधी को अपना अस्तित्व बचाने के लिए विदेशों में समय ज्यादा बिताते है. वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और दुनिया की पहली पांच अर्थव्यवथाओं में भारत शामिल है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेरोल्ड घोटाले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने हजारों करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया है. इस मामले की जांच हो रही है तो कांग्रेस तड़प रही हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हेरोल्ड मामले में जल्द कांग्रेस और गांधी परिवार पर गाज गिरेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anurag thakur, Himachal PoliticsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 13:42 IST