क्या AAP से छिटक जाएगा आम आदमी दिल्ली की 45% आबादी किसके साथ समझें गणित
क्या AAP से छिटक जाएगा आम आदमी दिल्ली की 45% आबादी किसके साथ समझें गणित
Delhi Chunav: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश किया. इसमें खासकर मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी गई है. दिल्ली में मिडिल क्लास वोटर्स की संख्या तकरीबन आधी है. तो क्या यह गुगली आम आदमी पार्टी की गिल्लियां बिखेर देगी?