8 बदमाश और 1 लड़की पापा को आए थे मारने काली अवतार में आई 17 साल की बिटिया!
8 बदमाश और 1 लड़की पापा को आए थे मारने काली अवतार में आई 17 साल की बिटिया!
छत्तसीगढ़ में एक आदिवासी लड़की की बाहुदरी के कारमाने से हर कोई स्तब्ध है. इस 17 साल की लड़की ने अपने पिता की जान बचाने के लिए आठ हथियारबंद बदमाशों से भीड़ गई.
कहते हैं न कि बेटियां बाप के ज्यादा करीब होती हैं. वह अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार होती हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एक 17 साल की बेटी अपने पिता के दुश्मनों से लड़ने के लिए काली के अवतार में आ गई. हथियारों से लैस आठ बदमाश रात के अंधेरे में उसके पिता को मारने आए थे तभी वह काली अवतार में आ गई. वह बिना किसी हथियार के ही उन बदमाशों से भिड़ गई. उसने अपने दम पर आठों बदमाशों को चित कर दिया. फिर, क्या था वे सभी बदमाश लड़की की बाहुदरी देख उल्टे पांव भाग गए.
यह घटना है छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के बस्तर की. नक्सल प्रभावित इस इलाके में सोमवार को आठ बदमाश लड़की के घर में घुस गए. बदमाशों ने लड़की के पिता पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया. लेकिन, तभी मौके पर लड़की पहुंच गई और वह हमलावरों पर टूट पड़ी. उसने उनसे हथियार छीन लिए. फिर वह अपने पिता की रक्षा में एक शेरनी की तरह खड़ी हो गई. इस दौरान शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए और इस तरह बदमाश उल्ट पांव भांगने पर मजबूर हो गए.
पिता जख्मी, अस्पताल में भर्ती
लड़की के पिता का नाम सोमधर कोर्रम है. वह गंभीर से रूप से जख्मी हो गए थे. उनके सीने पर एक बार कुल्हाड़ी लग गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बेटी की बाहुदरी की वजह से वह बच गए वरना उनके ऊपर जिस तरह से हमला किया गया था वह हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पाते. परिवार वालों का कहना है कि यह एक नकस्ली हमला था. लेकिन, पुलिस ऐसा नहीं मान रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने बताया कि हमलावर आठ थे. उसका घर बस्तर के झारग्राम इलाके में पड़ता है. उसने बताया कि बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और उसके पिता के बारे में पूछने लगे. फिर उसने दरवाजा खोलने से पहले खिड़की से देख लिया कि ये सभी मास्क लगाए हुए हैं. उनके हाथों में कुल्हाड़ी थे. दो के पास बंदूक थे. फिर वे चले गए.
फिर वह थोड़ी देर बाद पापा को खाना देकर लौटी तो देखा कि ये बदमाश उसके पापा को घेरकर खड़े हैं. फिर में दौड़कर पापा के पास पहुंची. मैं घरबा गई थी तभी एक बदमाश ने मेरे पापा से सीने पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इतने में मैंने उस बदमाश को जोर से पकड़ लिया. मैंने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली. इतने में पड़ोसी के लोग जमा हो गए. इसके बाद बदमाश भाग खड़े हुए. नाराणयपुर के एसपी प्रभात सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी है.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 10:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed