सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त जो हुआ वैसा ही हो रहा CCS मीटिंग बहुत कुछ बता रही
Pahalgam Attack CCS Meeting: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी सीसीएस की मीटिंग कर रहे हैं, इसमें आतंकियों को जवाब देने का प्लान बन रहा है. लेकिन एक चीज इसमें खास है, यह मीटिंग उसी तरह हो रही है, जैसी सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त हुई थी.
