कैसा है मासिनराम जहां 24 घंटे में हुई दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश

मेघायल का मासिनराम वो जगह है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह है. लेकिन इस जगह ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. 24 घंटे में यहां 1003.6 मिलियन बारिश हुई, जो देश में जून में हुई औसत बारिश से 16 गुनी ज्यादा है. जानते हैं कैसी जगह है मासिनराम, वहां इतनी बारिश के बीच लोग कैसे रहते हैं, जीवन कैसे चलता है.

कैसा है मासिनराम जहां 24 घंटे में हुई दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश
वैसे तो मेघालय का मासिनराम ऐसी जगह है, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह माना जाता है. इस जगह ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यहां गुरुवार यानि 16 जून को सुबह 08.30 बजे जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो ये अगले दिन सुबह 08.30 बजे तक चलती रही. ये बारिश इतनी जबरदस्त थी कि केवल 24 घंटे में 1003.6 मिलीमीटर बारिश हो गई. इससे पहले देश में इतनी जबरदस्त बारिश एक जगह पर 07 जून 1966 में देखी गई थी. मासिनराम छोटी सी जगह है. चेरापूंजी के बगल में ही है. ये सोचने वाली बात है कि जहां इतनी बारिश होती हो, वहां लोग कैसे रहते होंगे. दुनिया में सबसे ज्यादा नमी वाले जगह के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मेघालय के मासिनराम का नाम दर्ज है. यहां बंगाल की खाड़ी की वजह से काफी नमी है. साथ ही यहां औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है. लेकिन इसकी 10 फीसदी बारिश 16 जून को ही हो गई सालभर में यहां जितनी बारिश होती है वो इतनी है कि रियो डि जेनेरियो स्थित क्राइस्ट की 30 मीटर ऊंचे स्टेच्यू के घुटनों तक पानी आ जाएगा. चेरापूंजी की जगह अब उसी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा मासिनराम ले चुका है. गिनीज बुक में दर्ज है कि साल 1985 में मासिनराम में 26,000 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा. कहां है चेरापूंजी की जगह चेरापूंजी, जिसे स्थानीय लोग सोहरा के नाम से भी पुकारते हैं, वहां मासिनराम की तुलना में 100 मिलीमीटर कम बारिश होती है. इस तरह यह दुनिया का दूसरा सबसे अधिक बारिश वाला गांव है. दरअसल अगर हम इतिहास में जाकर सबसे अधिक हुई बारिश की बात करें तो उसमें अभी भी चेरापूंजी पहले नंबर पर है. साल 2014 के अगस्त महीने में चेरापूंजी में 26,470 मिलीमीटर की बारिश हुई थी जो मासिनराम से अधिक था. लेकिन अगर हम साल भर का औसत निकालें तो बहुत कम अंतर से ही सही लेकिन मासिनराम दुनिया का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान माना जा सकता है. मासिनराम को दुनिया की सबसे नम जगह माना जाता है. यहां सबसे ज्यादा बारिश होने के कारण खेती नहीं हो पाती. अगर आप बाहर निकल जाएं तो आपका भीगना तय ही है. Photo ShutterStock टक्कर देने वाली कई दूसरी जगहें भी हैं मेघालय के मासिनराम और चेरापूंजी के अलावा कोलंबिया के दो ऐसे गांव हैं जो सबसे अधिक बारिश के मामले में इन्हें टक्कर देते हैं. उत्तर पश्चिमी कोलंबिया के शहर लाइओरो और लोपेज डे मिसी ये दो शहर हैं जहां साल भर बारिश होती है. साल 1952 और 1954 के बीच में यहां सालाना 13,473 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो मासिनराम की औसत बारिश से अधिक है. लेकिन मौसमविदों का मनाना है कि उस समय बारिश को मापने के जो पैमाने प्रयोग किए जाते थे उनको अब नकार दिया गया है. साथ ही कोलंबिया के इन गांवों की बारिश का कई सालों का रिकॉर्ड भी अब खो चुके हैं. अब पिछले 30 सालों के डेटा के आधार पर भारत के मेघालय में स्थित यह दोनों गांव ही पहले और दूसरे नंबर पर आते हैं. तब भी कोलंबियाई जगहों पर सालाना लगभग 300 दिनों तक बारिश होती रहती है. पहले दुनियाभर में सबसे ज्यादा बारिश चेरांपूंजी में होती थी, जो यहां से मुश्किल से 15 किलोमीटर है लेकिन अब पिछले करीब डेढ़-दो दशकों से यहां पर सबसे ज्यादा बारिश होती है. photo ShutterStock कैसा है यहां का जीवन किसी भी स्थान पर रहने वाले लोगों का जीवन वहां की जलवायु पर बहुत अधिक निर्भर करता है. मासिनराम और चेरापूंजी में जहां हमेशा मौसम नमी भरा रहता है, लोगों का पहनावा, खान-पान और काम-काज सब कुछ रेगिस्तान में रहने वालों से बिलकुल अलग होते हैं. इन हिस्सों में लगातार बारिश होती रहती है. इस वजह से यहां खेती करने की संभावना नहीं होती. इसीलिए यहां सबकुछ दूसरे गांव और शहरों से आता है. इस सामानों को प्लास्टिक में लपेटकर ड्रायर से सुखाकर बेचा जाता है. चूंकि मासिनराम में सबसे ज्यादा बारिश के साथ सबसे ज्यादा नमी भी रहती है, लिहाजा यहां कोई भी सामान अगर खुले में रखा गया तो तुरंत नमी उसमें घुस जाती है, लिहाजा यहां खाने के ड्राई सामानों और सब्जियों को प्लास्टिक की पन्नियों में लपेटकर रखा जाता है (photo ShutterStock) यहां लोग हमेशा अपने साथ बांस से बनी छतरियां रखते हैं. इन्हें कनूप कहा जाता है. काम पर जाने के लिए लोग प्लास्टिक पहनकर जाते हैं. बारिश की वजह से सड़कें बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं. इसीलिए लोगों का बहुत सा समय इनकी मरम्मत में ही लग जाता है. जीवन बहुत मुश्किल है और बारिश इसे और मुश्किल बनाती है. पेड़ों से बनाते हैं पुल इन परेशानियों के अलाना यहां बने पुल भी हमेशा जर्जर हालात में रहते हैं. यही देखते हुए हर साल स्थानीय लोग पेड़ की जड़ों को बांधकर एक से दूसरे जगह जाने-आने का काम करते हैं. ज्यादातर मजबूती के चलते रबर या बांस के पुल बनाए जाते हैं. ये पानी में जल्दी खराब होते या भार से टूटते नहीं हैं. अगर अच्छी तरह से बनाया जाए तो बांस का पुल लगभग एक दशक चल जाता है. यानी कुल मिलाकर तुलना करें तो मुंबई या बेंगलुरू जैसे शहर जब बारिश में अस्त-व्यस्त हो जाते हैं, तब इन शहरों के तो हाल ही बेहाल होते होंगे. प्राकृतिक सुंदरता भी गजब की मासिनराम अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए भी खासा प्रसिद्ध है. वर्षा में यहां ऊंचाई से गिरते पानी के फ़व्वारे और कुहासे जैसे घने बादलों को क़रीब से देखने का अपना ही आनन्द है. मासिनराम के निकट ही मावजिम्बुइन की प्राकृतिक गुफाएं हैं, जो अपने स्टैलैगमाइट के लिये प्रसिद्ध हैं. स्टैलैग्माइट गुफा की छत के टपकाव से फर्श पर जमा हुआ चूने का स्तंभ होता है. क्यों होती है यहां इतनी बारिश ‘बंगाल की खाड़ी’ का मानूसन दक्षिणी हिन्द महासागर की स्थायी पवनों की वह शाखा है, जो भूमध्य रेखा को पार करके भारत में पूर्व की ओर प्रवेश करती है. ये मानसून सबसे पहले म्यांमार की अराकान योमा तथा पीगूयोमा पर्वतमालाओं से टकराता है, जिससे यहां उत्तर पूर्व में तेज बारिश होती है. फिर ये मानसूनी हवाएं सीधे उत्तर की दिशा में मुड़कर गंगा के डेल्टा क्षेत्र से होकर खासी पहाड़ियों तक पहुंचती हैं. लगभग 15,00 मीटर की ऊंचाई तक उठकर मेघालय के चेरापूंजी तथा मासिनराम नामक स्थानों पर घनघोर वर्षा करती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy Rainfall, Heavy rains, MeghalayaFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 07:52 IST