प्रदूषण ही प्रदूषण: वाहनों की रफ्तार थमी पास की चीजें नहीं दिख रहीं दिल्ली-NCR में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

Delhi NCR AQI Visibility today: दिल्ली-एनसीआर वालों की आज यानी मंगलवार सुबह जब नींद खुली तो आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था और ऐसा लगा जैसे पूरा एनसीआर धुंध की मोटी चादर में लिपट गया है. सुबह के वक्त दृश्यता इतनी कम थी कि वाहनों को लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा. कम दृश्यता की वजह लोग पास में की चीजें भी स्पष्त नहीं देख पा रहे थे. यह हाल केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम का भी रहा. इन इलाकों में दिन में भी धुंध की मोटी चादर देखी जा रही है.

प्रदूषण ही प्रदूषण: वाहनों की रफ्तार थमी पास की चीजें नहीं दिख रहीं दिल्ली-NCR में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को बढ़ते वायु प्रदूषण से बुरा हाल हो गया है. दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में न केवल हवा जहीरीली हो गई है, बल्कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी इतनी कम हो गई है कि पास में खड़ा शख्स भी स्पष्ट तौर पर नहीं दिख पा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन मंगलवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद का भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया और इन इलाकों की दृष्यता काफी कम हो गई. दिल्ली-एनसीआर वालों की आज यानी मंगलवार सुबह जब नींद खुली तो आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था और ऐसा लगा जैसे पूरा एनसीआर धुंध-कोहरे की मोटी चादर में लिपट गया है. सुबह के वक्त दृश्यता इतनी कम थी कि वाहनों को लाइट जलाकर सड़कों पर काफी कम गति से चलना पड़ा. कम दृश्यता की वजह लोग पास में की चीजें भी स्पष्त नहीं देख पा रहे थे. यह हाल केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम का भी रहा. इन इलाकों में दिन में भी धुंध की मोटी चादर देखी जा रही है. दिल्ली-NCR की हवा अब भी जहरीली; वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘बेहद खराब’; जानें कहां-कितना AQI केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे 348 था. रविवार को एक्यूआई 339 था, जो बढ़कर सोमवार को 354 हो गया. शनिवार को यह 381 था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. हालांकि, आज मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 2008 के बाद से नवंबर महीने में सबसे अधिक है. सोमवार को अधिकतम तापमान जहां औसत से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना के साथ दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Air pollution in Delhi, Delhi air pollution, Delhi AQI, ImdFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 14:52 IST