26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए संसद तैयार जानें कौन-कौन नेता हो रहे हैं शामिल
26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए संसद तैयार जानें कौन-कौन नेता हो रहे हैं शामिल
Constitution Day 2022: गौरतलब है कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.
हाइलाइट्सदेश में 26 नवंबर को मनाया जाता है संविधान दिवस संविधान दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थीराष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगी
नई दिल्ली. संसद के केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय के प्रपत्र से यह जानकारी मिली है. इसमें कहा गया है कि संविधान दिवस पर संसद के केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगी.
गौरतलब है कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Constitution Day, Indian ParliamentFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 14:44 IST