एक राफेल के दाम में 4 फाइटर जेट 62000Cr की डील देख फटी रूस-फ्रांस की आंखें!
4 Desi Fighter Jets In A Rafale Price: 62,000 करोड़ की डील में भारत ने 97 तेजस मार्क-1A खरीदने का फैसला किया है. इस डील को देखें तो पता चलता है कि एक राफेल के दाम में 4 तेजस जेट्स मिलेंगे. इससे रूस-फ्रांस हैरान हो गए हैं. क्योंकि उनके फाइटर जेट्स के लिए अब दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.
