जम्मू-कश्मीर में इन 2 जिलों के सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद जानें किस वजह से हुआ ऐसा

Jammu and Kashmir Weather School News: जम्मू और कश्मीर में पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है और कई इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फवारी हो चकुी है. किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों और रामबन के पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. यही वजह है कि प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर में इन 2 जिलों के सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद जानें किस वजह से हुआ ऐसा
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम को देखते हुए 2 जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के रामबन और किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने मौसम खराब होने की वजह से सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद कर दिया है, जबकि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खुले रहेगें. दरअसल, पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है और कई इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फवारी हो चकुी है. किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों और रामबन के पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. रामबन जिले के पोगल परिस्थान, मोहू, चौकली, बनिहाल, वहीं किश्तवाड़ जिले के पाडर, मचेल, सथंन टाप, मरम्मत घाट व अन्य इलाकों में इस समय बहुत ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत दी है और प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. जबकि हाईस्कूल और सेकेंडरी स्कूल बंद रहेंगे. जब घाटी में ज्यादा बर्फबारी होती है तो इन दोनों जिलों में बर्फबारी के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. कई रास्ते बंद हो जाते हैं. इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का भी खतरा बना रहता है. यही वजह है कि पहाड़ी इलाकों में अधिकांस स्कूलों में बर्फ की मोटी चादर जम जाती है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों को बड़ी राहत, अब MBBS-BDS में मिलेगा आरक्षण बता दें कि किश्तवाड़ में तीन साल पहले भारी बर्फबारी के बाद लैंडस्लाइड के चलते कश्मीर के अनंतनाग जाने बाले रास्ते संथनटाप के पास एक स्कूल की इमारत धंस गई थी, लेकिन समय रहते सेना की मौजूदगी के चलते रेस्क्यू कर एक बड़ी त्रासदी को टाला गया था. इस लैंडस्लाइड में किसी की जान तो नहीं गई थी, मगर हर किसी के भीतर खौफ बैठ गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, Jammu-Kashmir Snowfall, Nursery SchoolFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 14:15 IST