रतन टाटा के इस किस्से पर तो बननी चाहिए मूवी! हिट नहीं हो जाएगी सुपर-डुपर हिट

रतन टाटा की पहली कार इंडिका की असफलता के बाद उन्हें अपना बिजनेस बेचने के लिए फोर्ड के पास जाना पड़ा. उस अपमानजनक मीटिंग ने रतन टाटा का हौसला तोड़ा नहीं, बल्कि उन्हें बड़ी प्रेरणा दी. आठ साल बाद, समय का पहिया घूमा और रतन टाटा ने उसी फोर्ड कंपनी की सबसे शानदार कार कंपनियां जगुआर और लैंड रोवर को खरीदकर एक शानदार जवाब दिया. आज रतन टाटा का जन्मदिन है. उनकी यह कहानी हर शख्स के लिए प्रेरणास्रोत है.

रतन टाटा के इस किस्से पर तो बननी चाहिए मूवी! हिट नहीं हो जाएगी सुपर-डुपर हिट