Agnipath Recruitment: अग्निपथ भर्ती रैली पर ग्रहण जानें सेना ने पंजाब सरकार को क्यों लिखी चिट्ठी
Agnipath Recruitment: अग्निपथ भर्ती रैली पर ग्रहण जानें सेना ने पंजाब सरकार को क्यों लिखी चिट्ठी
Agnipath Recruitment News: भारतीय सेना अग्निपथ स्कीम के तहत जालंधर में भर्ती रैली आयोजित करने की तैयारी में है, लेकिन उनकी इस योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. सेना का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है, ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को या तो ठंडे बस्ते में डालना होगा या पड़ोसी राज्य में शिफ्ट करना पड़ेगा.
हाइलाइट्सभारतीय सेना ने जालंधर प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है सेना का कहना है कि यदि यही रवैया रहा तो अग्निपथ भर्ती रैली को शिफ्ट करना पड़ेगाइंडियन आर्मी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब सरकार को इस समस्या से अवगत कराया है
नई दिल्ली. पंजाब सरकार प्रदेश में उद्योग-धंधों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए मान सरकार जर्मनी की कंपनियों को आकर्षित करने में जुटी है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थानीय प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके जरिये सैकड़ों की तादाद में युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकता है. स्थानीय प्रशासन के रवैये को देखते हुए सेना ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है. सेना का कहना है कि यदि ऐसा ही रहने पर भर्ती प्रक्रिया को या तो ठंडे बस्ते मे डालना पड़ेगा या फिर पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट करना पड़ेगा.
भारतीय सेना की ओर से अग्निपथ स्कीम के तहत जालंधर में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की योजना है. सेना का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से सहयोग न मिलने की वजह से इसमें अड़चन आ रही है. ऐसी ही स्थिति रहने पर या तो भर्ती प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालना पड़ेगा या फिर पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट करना होगा. सेना के जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिसर (जालंधर) मेजर जनरल शदर बिक्रम सिंह ने इस बाबत पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ और रोजगार मामलों के प्रमुख सचिव कुमार राहुल को चिट्ठी लिखी है.
अग्निपथ योजना : हिसार में अग्निवीर भर्ती रैली में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते पकड़े गए 14 उम्मीदवार
क्या लिखा है चिट्ठी में?
मेजर जनरल शरद बिकम सिंह ने पंजाब सरकार को बताया कि जालंधर का स्थानीय प्रशासन भर्ती प्रक्रिया को लेकर सहयोग नहीं कर रहा है. वे राज्य सरकार की तरफ से इस बाबत स्पष्ट निर्देश न होने और फंड की कमी की बात कहते हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित रिपोर्ट में सेना की ओर से लिखी गई चिट्ठी का हवाला दिया गया है. इसमें सेना का कहना है कि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती रैली आयोजित करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कुछ जरूरी सुविधाएं मुहैया करानी होगी. जैसे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिसबल, भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था, अभ्यर्थियों को कंट्रोल करना आदि.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Indian armyFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 07:45 IST