क्लीनिक में बैठे मरीज को आया हार्ट अटैक तो डॉक्टर बना भगवान ऐसे बचाई जान देखें VIDEO
क्लीनिक में बैठे मरीज को आया हार्ट अटैक तो डॉक्टर बना भगवान ऐसे बचाई जान देखें VIDEO
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रूटीन चेकअप कराने आए पेशेंट को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और वह धीरे-धीरे बेहोश होने लगा. इस दौरान डॉक्टर ने तत्परता दिखाते हुए पेशेंट को सीपीआर दिया, जिससे वो होश में आ गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
हाइलाइट्सपेशेंट डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गया हुआ था. क्लीनिक में बैठ-बैठे युवक को कार्डियक अटैक आ गया.घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
कोल्हापुर. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देख हम और आप हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. वीडियो में डॉक्टर एक व्यक्ति को सीपीआर देकर जान बचा रहा है. दरअसल, पेशेंट डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गया हुआ था. बात करते-करते मरीज को कार्डियक अरेस्ट हुआ और वह बेहोश होने लगा. डॉ. अर्जुन अदनाइक ने तुरंत मरीज के सीने पर प्रेशर दिया, जिससे कुछ ही देर में वह होश में आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मरीज का दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था. उसे 12 साल पहले पेसमेकर लगाया गया था.
डॉ. अर्जुन के पास वह रूटीन चेक-अप और नया पेसमेकर लगवाने के लिए पहुंचा था. लेकिन इससे पहले डॉक्टर के केबिन में ही उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया. यह घटना दो दिन पहले की है. यह पूरा वाकसा सीसीटीवी में कैद हो गया. राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि यह वीडियो हमारे बीच रहने वाले एक रियल लाइफ हीरो का उदाहरण है. कोल्हापुर के बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट में से एक डॉ. अर्जुन अदनाइक ने एक मरीज की जान बचाई. मैं ऐसे सम्माननीय और गुणी नायकों की सराहना करता हूं. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया. This video shows an example of a real life hero living in our midst. Dr. Arjun Adnaik, one of the best cardiologists, from Kolhapur saving a patient’s life. I applaud such honourable and virtuous heroes. pic.twitter.com/Gd9U2ubldJ
— Dhananjay Mahadik (@dbmahadik) September 5, 2022
अमेरिका के रहने वाले इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरीक शमीम ने लिखा कि आई एम सॉरी, लेकिन इस तरह के चेस्ट थम्प्स से कुछ नहीं होता है. यह सीपीआऱ नहीं है और इसका होश में आने वाले व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि रोगी के पास पुराना पेसमेकर था, जिसकी उम्र 14 साल होती है. जिसकी उम्र केवल 14 साल होती है. रूटीन चेकअप के दौरान इसने डॉक्टर के सामने काम करना बंद कर दिया. डॉक्टर ने न केवल थम्पिंग करके इसे एक्टिवेट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 20:52 IST