75 जिले 1331 केंद्र 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सख्त निगरानी में होगी परीक्षा

UPPSC PCS 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज यानी 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए राज्यभर में 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती बरती जाएगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देश चेक कर सकते हैं.

75 जिले 1331 केंद्र 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सख्त निगरानी में होगी परीक्षा
प्रयागराज (UPPSC PCS 2024). उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा. राज्य के लिए यह बहुत बड़ी भर्ती परीक्षा है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में टॉप लेवल की सरकारी नौकरी मिलेगी. यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड के बिना केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी (UPPSC PCS Prelims 2024). यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. सरकारी भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशा-निर्देश भी इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी. UPPSC PCS Prelims 2024 Exam Center: 1000 से ज्यादा केंद्रों पर होगी परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आज, 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए राज्य के 75 जिलों में 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी. पहली बार हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक या नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए केंद्रों पर काफी सख्त पहरे की तैयारी में है. यह भी पढ़ें- क्या आप 1947 का UPSC पेपर सॉल्व कर सकते हैं? तब पूछे जाते थे सिर्फ 15 सवाल UPPSC PCS Prelims Exam Timings: कितने बजे होगी परीक्षा? यूपीपीएससी पीसीएस प्रांरभिक परीक्षा दो पालियों में होगी. इसकी पहली शिफ्ट वाली परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे के बीच होगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. UPPSC PCS Prelims Admit Card: साथ लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त ऑफिशियल पहचान पत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) लेकर जाना होगा. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज की 2 फोटो भी ध्यान से रख लें. इस परीक्षा के जरिए 220 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, UPPSCFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 09:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed