स्विमिंग पूल नहाने उतर रही थी लड़कियां अचानक पानी में नजर आए दो हाथ और

Bikaner News : बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूब जाने 23 साल के युवा आईआईटीयन कार्तिक मोदी की मौत हो गई. कार्तिक आईआईटी रुड़की से पास आउट हुआ था. वह अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी करता था. वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा था.

स्विमिंग पूल नहाने उतर रही थी लड़कियां अचानक पानी में नजर आए दो हाथ और
बीकानेर. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया है. यहां कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूब जाने से एक युवा आईआईटीयन कार्तिक मोदी की मौत हो गई. कार्तिक पिछले दो महीने से यहां स्विमिंग सीख रहा था. वह अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी में सर्विस करता था. लेकिन फिलहाल वर्क फ्रॉम होम के चलते बीकानेर से काम कर रहा था. इस मामले को लेकर कार्तिक के पिता ने स्विमिंग कोच के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक हैरान कर देने वाली यह घटना पटेल मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सुबह हुई. वहां स्विमिंग पूल में डूब जाने से कार्तिक मोदी (23) की मौत हो गई. कार्तिक जयनारायण व्यास कॉलोनी का रहने वाला था. उसके पिता गोपाललाल मोदी टीचर हैं. जवान बेटे की मौत टूट चुके मोदी ने बताया कार्तिक आईआईटी रुड़की से पास आउट हुआ था. वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. कोच बोला कार्तिक तो घर गया उन्होंने बताया कि उनका बेटा बीते दो महीने से पटेल मेडिकल कॉलेज के पूल में स्विमिंग सीखने जा रहा था. हमेशा की तरह शुक्रवार को सुबह भी वह स्विमिंग के लिए गया था. लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. इस पर उन्होंने वहां स्विमिंग सिखाने वाले कोच विजय शर्मा को फोन करके उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि कार्तिक तो घर चला गया है. कॉलेज ने स्विमिंग पूल कॉन्ट्रक्ट पर दे रखा है मोदी के अनुसार लेकिन कुछ ही देर बाद कोच विजय शर्मा का फोन आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है. आप तत्काल अस्पताल आ जाइए. इस पर वे वहां पहुंचे लेकिन तब तक कार्तिक की मौत हो चुकी थी. बाद में पूछताछ में सामने आया कि जब यह हादसा हुआ तब कोच विजय शर्मा वहां नहीं था. पुलिस के मुताबिक यह स्विमिंग पूल मेडिकल कॉलेज ने विजय शर्मा को कॉन्ट्रैक्ट पर दे रखा है. वही पूल का संचालन करता है. लड़कियों को पूल में नजर आए दो हाथ पुलिस ने बताया कि हादसे का पता उस समय चला जब लड़कों की स्विमिंग के प्रैक्टिस का समय पूरा हो गया था. उसके बाद लड़कियों का बैच आया. लड़कियां जब पूल में उतर रही थी तो उनको दो हाथ नजर आए. इस पर वे चीख पड़ी. बाद में उन्होंने तत्काल बाहर आकर इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी. तब जाकर कार्तिक के पूल में डूबे होने का पता चला. उसके बाद उसे पूल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Tags: Big news, Bikaner news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed