रेलवे में RPF कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी नजदीक है आवेदन की अंतिम तिथि
रेलवे में RPF कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी नजदीक है आवेदन की अंतिम तिथि
RRB RPF Bharti 2024 : भारतीय रेलवे में 10वीं पास और ग्रेजुएट के लिए बंपर नौकरियां हैं. आरपीएफ में कांस्टेबल और एसआई की भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर करना है.
RRB RPF Bharti 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RRB RPF Vacancy) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है. इस भर्ती के लिए आवेदन आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में कांस्टेबल की 4208 और सब इंस्पेक्टर की 452 वैकेंसी है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – rrbapply.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.
RRB RPF Bharti 2024 : शैक्षणिक योग्यता
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. जबकि SI पद पर भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
RRB RPF Bharti 2024 : उम्र सीमा
आरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में इस प्रकार छूट मिलेगी-
एससी/एसटी-5 साल
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)-3
RRB RPF Bharti 2024 : सैलरी
आआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर (SI) की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है.
RRB RPF Bharti 2024 : आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती के आवेदन की वेबसाइट्स
RRBवेबसाइट एड्रेसRRBवेबसाइट एड्रेसअहमदाबादwww.rrbahmedabad.gov.inकोलकाताwww.rrbkolkata.gov.inअजमेरwww.rrbajmer.gov.inमालदाwww.rrbmalda.gov.inबेंगलुरुhttps://www.rrbbnc.gov.in/मुंबईwww.rrbmumbai.gov.inभोपालhttps://rrbbhopal.gov.in/मुजफ्फरपुरwww.rrbmuzaffarpur.gov.inभुवनेश्वरwww.rrbbbs.gov.inपटनाwww.rrbpatna.gov.inबिलासपुरwww.rrbbilaspur.gov.inप्रयागराजwww.rrbald.gov.inचंडीगढ़www.rrbcdg.gov.inरांचीwww.rrbranchi.gov.inचेन्नईwww.rrbchennai.gov.inसिकंदराबादwww.rrbsecunderabad.gov.inगोरखपुरwww.rrbgkp.gov.inसिलीगुड़ीwww.rrbsiliguri.gov.inगुवाहाटीwww.rrbguwahati.gov.inतिरुवनंतपुरमwww.rrbthiruvananthapuram.gov.inजम्मू-श्रीनगरwww.rrbjammu.nic.in
आरपीएफ एसआई/कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन-
आरपीएफ एसआई भर्ती
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती
ये भी पढ़ें
Lekhpal Bharti 2024 : 6570 लेखपाल की निकली भर्ती, जानें सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया, शुरू हो गया है आवेदन
1 लाख 42 हजार तक मिलेगी सैलरी, हाईकोर्ट में निकली बीए, BSc, बीकॉम पास के लिए भर्ती
Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, Jobs in indiaFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed